ग्वालियर। ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौधरी राकेश सिंह के संदर्भ में बयान देने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर तगड़ा जवाबी हमला हुआ है। चौधरी राकेश सिंह भिण्ड से ग्वालियर आए और उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दिग्विजय सिंह, डाॅं गोविंद सिंह अजय सिंह राहुल भइया के संदर्भ में काफी तीखे बयान दिए। माना जा रहा है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इशारे पर चौधरी राकेश सिंह ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। दिग्विजय सिंह ने कहा था कि मैं चौधरी राकेश सिंह को कांग्रेस में वापस लेने का विरोध करता हूं।

पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह ने ग्वालियर में मीडिया से बात करते हुए बडा बयान दिया है।चौधरी राकेश सिंह ने कहा है कि मैं कांग्रेस पार्टी में नही आ जाऊं, इसलिए तीन बडे नेता मेरे लिए इकट्ठा हो रहे हैं जिनमें दिग्विजय सिंह, अजय सिंह और डॉ गोविंद सिंह शामिल है। इन लोगों को चौधरी राकेश सिंह के नाम से इतना भय सता रहा है कि वह रात दिन मेरे नाम की चर्चा कर रहे है। जबकि में कांग्रेस ज्वाइन कर चुका हूं, राहुल गांधी जी ने क्षेत्र में काम करने के लिए भी बोल दिया है।

चौधरी राकेश सिंह ने कहा कि सवाल ये है कि जो दिग्विजय सिंह मेरे खिलाफ बोल रहे हैं, वह किस अधिकार से बोल रहे हैं। यह क्या पार्टी की अनुशासनहीनता नहीं है क्योंकि मैं कांग्रेस मैन हूं। कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा हुआ हूॅ। 1979 से श्यामाचरण शुक्ला के साथ काम कर रहा हूं, हां एक बार गलती हुई है, उसके लिए माफी मांगता हूं।

इसके साथ ही चौधरी राकेश सिंह ने अजय सिंह पर भी निशाना साधा है। चौधरी राकेश सिंह ने कहा है कि अजय सिंह मेरा विरोध कर रहे हैं। ये वहीं अजय सिंह है जो अर्जुन सिंह की राजनीतिक विरासत को संभाल नही सकें। अजय सिंह तीन बार चुनाव हार गए और वह मेरा विरोध कर रहै है।

चौधरी राकेश सिंह ने कहा कि उनका फैसला ये तीन लोग नही, कांग्रेस करेगी। जिसके नेता सोनिया जी, राहुल जी और कमलनाथ जी हैं। राहुल गांधी जी जब भिण्ड आये थे तो मैं मंच पर उनके साथ था। उंन्होने कहा था पार्टी में काम करिए। कुछ समय पहले मुझे कमलनाथ जी ने बुलाया और पूछा कि क्या तुम चुनाव लडने के इच्छुक हो, मैने कहाकि पार्टी कहेगी तो लडूंगा अन्यथा जो काम देगी वह करूंगा।

चौधरी राकेश सिंह ने कहा कि वह इस मामले को मीडिया में नही लाना चाहते थे, लेकिन जब दिग्विजय सिंह ने इस पर प्रेस कांफ्रेस की तो मुझे मजबूरी में पार्टी फोरम से बाहर आकर मीडिया के सामने अपनी बात कहनी पडी। उन्होने यह भी कहा कि डॉ गोविंद सिंह मेरा विरोध क्यों कर रहे है इस पर थोडा अचरज है। सीनियर होने के बावजूद में डाॅं गोविन्द सिंह के लहार स्थित घर गया। सौजन्य बातचीत में उन्होने विरोध प्रकट नही किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *