मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी में आयोजित रोजगार मेले में पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ द्वारा ‘मदारी’ कहे जाने पर पलटवार किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इस आयोजन पर कहा था, ”आज ही यह बात सामने आई है कि घोषणाओं को पूरा करने के लिए न बजट है, न पैसा। तो एक मदारी की तरह आप घोषणाएं कर लें, इससे लोगों को क्या तसल्ली होगी। इसके जवाब में शिवराज ने कहा, ”मैं गरीबों के लिए काम कर रहा हूं तो कांग्रेस मुझे मदारी कर रही है। मैं ऐसा मदारी हूं जो डमरू बजाता है तो लोगों के बिजली का बिल जीरो हो जाता है उनके बच्चों की फीस भर जाती है और । संबल जैसी योजना निकलती है। गरीबों को उनका हक दिलाता हूं। ऐसा मदारी हूं तो प्रदेश को समृद्ध बनाना चाहता हूं। कांग्रेस ने तो इसे बीमारू बनाकर छोड़ा था। मैंने इस बीमारू राज्य को पहले विकासशील बलाया। अब यह एक विकसित राज्य है। मध्य प्रदेश के लोग अब बेचारे नहीं हैं।”
शिवराज को ‘मदारी’ कहे जाने पर एमपी भाजपा के मुख्य प्रवक्ता ने जवाब में राहुल गांधी को ‘जमूरा’ कह डाला। उन्होंने फेसबुक पर लिखा, ”जो कांग्रेस 15 वर्षों में एक जमूरे को ट्रेंड नहीं कर पाई, उस कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथजी को सफलतापूर्वक काम करने वाला हर आदमी मदारी नज़र आता है।”
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी ने कहा कि कमलनाथ सीएम की यात्रा से हताश हैं और उन्हें सीधी पराजय दिख रही है। कमलनाथ के बयान पर कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने सफाई देते हुए कहा कि ‘कमलनाथ ने मीडिया के सवाल के जवाब में कहीं भी शिवराज सिंह को मदारी नहीं कहा, लेकिन मुख्यमंत्री और भाजपा इस समय इतनी चालू हो गई हैं कि खुद ही मदारी प्रचारित करा दिया।’