भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि चुनाव प्रचार करने पर रोक नहीं लगी है। मैंने कई चुनाव लड़े और लड़वाएं हैं। मैंने अपने राजनीतिक जीवन में कई चुनाव प्रदेश और देश में देखें हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार को चुनाव आयोग ने कमलनाथ को स्टार प्रचारक की सूची से हटा दिया है। उनकी सभा को अनुमति नहीं देने के भी आदेश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि मैं जानता हूँ कि विरोधी दल की क्या परिस्थिति होती है , जब वह हार रहे होते हैं ,एक स्थिति होती है जब वह पीट रहे होते हैं, तब वो प्रशासन का ,पुलिस का ,शराब का ,पैसे का उपयोग करना शुरू कर देते हैं। उन्होंने कहा कि मैं आज आगर और हाटपीपलिया के दौरे पर जा रहा हूँ ,मैं कल भी प्रचार पर जाऊंगा। मुझ पर प्रचार की कोई रोक नहीं लगी है। भाजपा का पूरा प्रयास चल रहा है ,वे तड़प रहे हैं ,अब प्रश्न उनके हारने का नहीं है ,अब तो प्रश्न हर सीट पर कितने से वे हारते है का बचा है।