ग्वालियर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि ग्वालियर व्यापार मेला को अभी सरकार ने वेट एंड वॉच पर रखा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद स्ट्रेन वायरस की आगे बनने वाली स्थिति के बाद ही ग्वालियर व्यापार मेले के आयोजन की तिथि घोषित की जायेगी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिंधिया आज यहां पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में पत्रकारों द्वारा पूछे प्रश्रों का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वह अब ग्वालियर के विकास के लिये सक्रियता से काम करेंगे। सिंधिया ने कहा कि चंबल से ग्वालियर के लिये पानी लाना, स्वर्ण रेखा नदी पर एलीवेटेड सडक निर्माण उनकी प्राथमिकता होगी। रोप वे के बारे में पूछे एक प्रश्र के उत्तर में सिंधिया ने कहा कि उसके लिये उन्होंने स्पष्ट दिशा निर्देश दे।

मंत्री लाखन सिंह द्वारा की गई बयान बाजी पर कहा कि वह दूसरे दल के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करते, यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है। उन्होंने जोडा कि हम भाजपा में है और अपनी पार्टी की मजबूती के लिये कार्य कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य कमल को घर घर तक पहुंचाना है। साथ ही कमल का परचम लहराना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपराधियों को दस फुट गहरे गडढे में गाढे जाने के बारे में पूछे एक प्रश्र के उत्तर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री कोई भी निर्णय सोच समझ कर लेते हैं। वह ऐसा कह रहे हैं तो उसका आशय यह है कि अपराधियों में भय होना चाहिये। वह उनकी निर्णय से सहमत हैं। ग्वालियर में जेसी मिल के श्रमिकों के बारे में तथा कोई नये कारखाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह अभी फिलहाल उर्जा मंत्री के जेसीमिल को लेकर किये संघर्ष की सराहना करते हैं और वह चाहते हैं कि श्रमिकों को न्याय मिले। साथ ही वह मुख्यमंत्री के पटटे दिये जाने के बारे में की घोषणा पर अमल कराने के लिये बात करेंगे और श्रमिकों को पटटे जल्द ही दिलावाने का प्रयास करेंगे। मिलावटियों और अतिक्रमण कारियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अब मिलावटिये और अतिक्रमणकारी समझ लें कि सरकार में इस प्रकार की गतिविधि नहीं चलेगी। कडी कार्रवाई होगी। 

पडावली-मितावली के पर्यटन के बारे में पूछे प्रश्र के उत्तर में उन्होंने कहा कि पर्यटन के लिये आवश्यक संसाधन होने चाहिये, सडक से लेकर सुरक्षा , होटल आदि की समुचित व्यवस्थाएं वहीं एयर और रेल कनेक्टिविटी समुचित होना चाहिये इसके लिये सरकार प्रयास कर रही है। उसके बाद ही कोई पर्यटक इन स्थानों पर जा सकेगा , जिसके लिये विश्व परिदृश्य में उसे रखने का भरपूर प्रयास करने होंगेइस अवसर पर उर्जा मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *