भोपाल। GANDHI MEDICAL COLLEGE BHOPAL में मेडिकल के छात्रों को रिश्वत लेकर पास किया जाता था। एक छापामार कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त पुलिस ने इसका खुलासा किया है। लोकायुक्त पुलिस ने डॉक्टर मुरली लालवानी को गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार डॉक्टर मुरली लालवानी मेडिकल छात्रों को पास कराने के बदले 40 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए गए हैं।
लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि डॉक्टर मुरली लालवानी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के हेड ऑफ द डिपार्टमेंट है। उन्होंने एमडी फाइनल ईयर के स्टूडेंट से 1 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। साथ ही धमकी दी थी कि यदि रिश्वत नहीं दी गई तो परीक्षा में फेल कर दिया जाएगा।
स्टूडेंट ने लोकायुक्त पुलिस से इसकी शिकायत कर दी है। लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई की योजना बनाई एवं डॉक्टर मुरली लालवानी को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए रिश्वत की रकम का आदान-प्रदान सुनिश्चित किया। लोकायुक्त की प्लानिंग के अनुसार स्टूडेंट ने आज जैसे ही मुरली लालवानी को पहली किस्त 40 हजार रुपए दिए, लोकायुक्त पुलिस ने तत्काल अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपी डॉक्टर मुरली लालवानी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (पीसी एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है।