इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में मेडिकल व्यवसायी हितेश नागवानी के घर डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस का छापा पड़ गया। छापे में टीम को लाखों रुपए नगद और दस्तावेज मिले हैं।
इंदौर के मेडिकल व्यवसायी हितेश नागवानी के जूनी इलाके स्थित घर पर डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ) की टीम ने छापा मारा। टीम ने करीब तीन घंटे तक घर की तलाशी ली। बताया जा रहा है कि इस दौरान 65 लाख रुपए घर पर रखे मिले। टीम सूटकेस में नोट भरकर ले गयी। नागवानी के घर पर दस्तावेज भी मिले हैं, जिन्हें जांचा जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल व्यवसायी के घर से जब्त दस्तावेज और पैसो की फिलहाल जांच की जा रही है। डीआरआई की इस कार्रवाई के दौरान सीएसपी और थाना प्रभारी भी पहुंचे, लेकिन उन्हें इस कार्रवाई से दूर रखा गया। बहरहाल डीआरआई की इस कार्यवाही से हडकंप मच गया है, लेकिन अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है की छापे की ये कार्रवाई किस मामले में की गयी।