इंदौर ! मध्यप्रदेश मे इंदौरा पुलिस की अपराध शाखा के दल ने प्री.मेडिकल टेस्ट ..पीएमटी..मे फर्जीवाडा कर छात्रों को उत्तीर्ण कराने वाले गिरोह के एक सदस्य के घर मे आज यहां छापा और 51 लाख रूपये नगद और फर्जीवाडा से संबंधित कागजात बरामद किए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस दल ने इस मामले मे गिरफतार जबलपुर निवासी संतोष गुप्ता के घर छापामार कर 51 लाख रूपये नगद और कुछ कागजात बरामद किए।इससे पहले आरोपी को गत 29 जुलाई को गिरफतार कर इंदौर ले जाया गया था। पूछताछ मे संतोष ने स्वीकार किया कि व्यवसयिक परीक्षा मंडल के एक अधिकारी नितिन महिन्द्रा से सांठ..गांठ कर पीएमटी की परीक्षा में वह रूपये लेकर फर्जीवाडा करते थे।उसने दस छात्रो से वर्ष 2012 मे तथा इस वर्ष।5 छात्रों को पीएमटी मे उत्तीर्ण कराने की बात अपने कथन मे र्दज कराई थी।