भोपाल ! केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के फैसले में विरोध में आज यहां कांग्रेस विधायक बैलगाडी और तांगों पर सवार होकर मध्यप्रदेश विधानसभा तक पहुंचे।
विपक्ष के नेता सत्यदेव कटारे के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक मालवीय नगर क्षेत्र से बैलगाडी में सवार हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी बरते हुए विधानसभा के समीप पहुंचे। श्री कटारे ने मीडिया से चर्चा में आरोप लगाया कि मौजूदा केंद्र सरकार ने रेल यात्री किराए और भाडे में वृद्धि के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि कर दी है। श्री कटारे ने कहा कि इस वजह से महंगाई और बढेगी। उन्होंने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि ऐंसा नहीं होने की स्थिति में पार्टी का विरोध प्रर्दशन और आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन के दौरान विधायक जीतू पटवारी के नेतृत्व में विधायकों ने कुछ देर तक विधानसभा के बाहर द्वार पर धरना भी दिया। जिससे यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा।