बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री नुसरत भरूचा को आज के समय में कौन नहीं जानता है। नुसरत भरूचा इन दिनों फिल्म छोरी 2 को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। हाल ही में नुसरत भर ऊंचा शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात करती हुई नजर आई हैं। इस दौरान उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं।
नुसरत भरूचा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

नुसरत भरूचा ने पॉडकास्ट में चौक आने वाला खुलासा करते हुए कहा कि वे बचपन से मंदिर, गुरुद्वारा और चर्च में जाती रही हैं। वे न्यूमैरोलॉजी को काफी मानती हैं 2020 में उन्होंने अपने नाम की स्पेलिंग चेंज की और तब से लेकर अब तक उन्होंने 9 फिल्में की है। वे संतोषी मां के 16 शुक्रवार के व्रत भी रख चुकी है और उन्होंने नोवेना भी रखे हैं। इस दौरान उनसे पूछा गया कि वह केदारनाथ क्यों गई थी इस पर एक्ट्रेस ने कहा मेरा केदारनाथ, बद्रीनाथ जाने का बहुत मन था मैं वहां जाकर वहां की एनर्जी को फुल करना चाहती थी और वहां आशीर्वाद लेना चाहती थी। वे वैष्णो देवी माता के मंदिर में भी जाकर माथा टेक चुकी हैं। मैं पूरे 13 किलो की ट्रेक की चढ़ाई करके माता के मंदिर गई थी दर्शन करने के बाद दूसरे दिन चलकर ही वापस आई थी। उनके मंदिर दर्शन के पीछे कोई लॉजिक नहीं है बस बुलावा आता है और वह पहुंच जाती हैं।

चर्च में कैंडल जलाकर आती है नुसरत
नुसरत भरूचा ने बताया कि उनकी फैमिली में उनकी आंटी दूसरे धर्म को मानती है वह उन्हें चर्च ले जाती थी और उन्होंने वहां उनसे 9 नोविना कराए। नुसरत चर्च में कैंडल जलाकर आती थी। वक्त मिला तो मैं पांच वक्त की नमाज पढ़ सकती हूं तो मुझे वहां भी काफी सुकून मिलता है। उन्होंने ट्रोलिंग को लेकर कहा कि उन्हें इसे कोई फर्क नहीं पड़ता और वह मंदिर भी जाएगी और नमाज भी अदा करेंगी।