ग्वालियर। जहरीली शराब के कारण मुरैना में हुई 24 लोगों की मौत के सनसनीखेज मामले को लेकर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के ऊपर तगड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार के शासनकाल में शराब माफिया, रेत माफिया, भू माफिया और भ्रष्टाचार माफिया ने पूरे प्रदेश में गहरी जड़े जमा रखी थीं, उन्हें हमने उखाड़ फैंका है।

आज सुबह महाराज बाड़े पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कमलनाथ सरकार के समय शराब सिंडिकेट के पीछे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का नाम सामने आने के सवाल पर श्री सिंधिया ने कहा कि अब शिवराज सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कड़े एक्शन के मूड में है। प्रदेश में सुशासन की दिशा में बढ़ते कदमों को जनता द्वारा सराहा जा रहा है। साथ ही पीड़ित लोगों के साथ हमारी पूरी संवेदना है और सरकार के साथ मिलकर उनको हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है।

कांग्रेस द्वारा 20 जनवरी को मुरैना में महापंचायत बुलाए जाने के सवाल पर श्री सिंधिया ने कहा कि जिस कांग्रेस ने कभी प्रदेश के किसी व्यक्ति के लिए कुछ कार्य नहीं किया हो और जिस कांग्रेस के नेतृत्व में प्रदेश में चौतरफा भ्रष्टाचार का आलम छाया रहा हो, वह अब नाटक-नौटंकी कर रही है। जनता इसे खूब समझती है। विंध्य प्रदेश की मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम यह मांग किसने उठाई है। हमारा मध्यप्रदेश एक प्रदेश है और हम सब एक साथ मिलकर पूरे प्रदेश के विकास और प्रगति के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *