ग्वालियर। मुरार स्थित प्रसूति गृह के दवा स्टोर में गुरुवार शाम आग लग गई, जिससे कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन स्टोर में रखी लाखों की दवाएं खाक हो गर्इं। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की दस गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उधर, चिकित्सा शिक्षा मंत्री अनूप मिश्रा स्वयं मौके पर पंहुचे और राहत और बचाव कार्य की कमान संभाली। जानकारी के मुताबिक, मुरार जिला चिकित्सालय में प्रसूति गह के स्टोर रूम में गुरुवार शाम अचानक आग लग गई, जिससे अस्पताल में भर्ती मरीज व उनके परिजनों व चिकित्साकर्मियों में हड़कंप मच गया। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस आगजनी में सरदार वल्लभ भाई पटेल योजना के तहत मरीजों को मिलने वाली नि:शुल्क दवाइयां जल गर्इं। इन दवाओं की कीमत लाखों रुपए में आंकी गई है। इस आग में दवाओं के साथ मेडिकल रिकॉर्ड भी पूरी तरह नष्ट हो गया है।