भोपाल मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सी.एम.हेल्पलाइन-181 के चार आवेदकों से टेलीफोन पर बात कर उनकी समस्याओं के निराकरण की जानकारी ली। तीन आवेदकों ने समस्याओं के निराकरण पर संतोष व्यक्त किया। चौथे आवेदक ने बताया कि निराकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है पर कार्य पूरी तरह से पूरा नहीं हुआ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मंत्रालय से सबसे पहले ग्वालियर के श्री रवि राजपूत से बात की। रवि राजपूत ने साफ-सफाई के संबंध में शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि शिकायत का निराकरण हो गया है। बैतूल जिले के ग्राम आठनेर से श्री अंशुल सोनी ने विवेचना में विलंब की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज हो गई है। पर विवेचना नहीं हुई। उन्होंने जल्द विवेचना का मुख्यमंत्री से भी आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि आवेदक से पुन: जानकारी लेकर पूर्ण संतुष्टि के प्रयास किये जायं। छतरपुर जिले के बड़ामलहरा के श्री मनिराम शुक्ला ने मुख्यमंत्री को बताया कि बंटवारे के आदेश के पश्चात उन्हें बंटाकन की नकल प्राप्त हो गई है। इसी तरह सिंगरौली जिले के ग्राम बंधौरा के श्री हरिवंशराम दुबे ने बिजली का वोल्टेज ठीक नहीं होने की शिकायत की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी शिकायत का निराकरण हो गया है।