ग्वालियर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश व्यापी नगर उदय अभियान का शुभारंभ शनिवार को जिले की नगरीय निकाय फूप पर आयोजित अंत्योदय मेला के दौरान किया। यह अभियान प्रदेश की नगरीय निकायों की भांति भिण्ड जिले की 11 नगरीय क्षेत्रों में संचालित किया जावेगा। इस अभियान के अन्तर्गत शासन की जनहितेषी एवं कल्याणकारी योजना के अन्तर्गत लाभ दिलाने की पहल की जावेगी। साथ ही विकास की दिशा में आवश्यकताओं का आंकलन के साथ जनसमस्याओं के निदान करने के प्रयास जिला प्रशासन की निगरानी में गठित किए गए दलो के माध्यम से किए जावेगे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत स्वच्छता अभियान के संकल्प को दौहराते हुए हर घर में शौचालय बनाने का संकल्प जनता को दिलाया। उन्होंने बेटा-बेटियों में भेदभाव नहीं करने हर बेटी को स्कूल भेजने, हर व्यक्ति को एक वर्ष में एक पौधा जरूर लगाने तथा हर गांव को नशामुक्त बनाने का उपस्थित जनसमुदाय को संकल्प दिलाया।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान फूप में आयोजित अंत्योदय मेला में आयोजित किए गए दिव्यांग शिविर के दौरान उनसे मिले। साथ ही राज्य सरकार के माध्यम से दिव्यांगो की भलाई की दिशा में संचालित योजनाओं का लाभ देने की हकीकत जानी। मुख्यमंत्री ने दिव्यांगो के कैम्प में पहुंचकर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिले की नगरीय निकाय फूप पर आयोजित अंत्योदय मेला के दौरान चंबल के विकास पर तैयार की गई पुस्तिका का विमोचन किया। इस पुस्तिका में भिण्ड जिले के विकास की गतिविधियों का समायोजन किया गया है। साथ ही बीहडो के संपूर्ण विकास के साथ-साथ विभिन्न सुविधाओं को रेखांकित करने की अनुकरणीय पहल जिला प्रशासन द्वारा की गई है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में जिले की नगरीय निकाय फूप पर आयोजित अंत्योदय मेला के मुख्य समारोह में भिण्ड जिले के विकास पर आधारित तैयार किए गए वीडियों का प्रदर्शन एलईडी के माध्यम से किया गया। इस वीडियों के माध्यम से संपूर्ण जिले की विकास पर आधारित गतिविधियों को जन जन तक पहुंचाने की पहल की गई।