भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज शाम यहां फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने मुलाकात की। कंगना रनौत महिला सशक्तिकरण पर आधारित फिल्म धाकड़ की शूटिंग के सिलसिले में कल यहां पहुंची हैं। मुख्यमंत्री निवास पर चौहान से आज शाम सौजन्य भेंट के दौरान फिल्म की इकाई से जुड़े महत्वपूर्ण व्यक्ति भी मौजूद थे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चौहान ने महिला और बालिका सशक्तिकरण की थीम पर आधारित फिल्म के निर्माण के लिए अभिनेत्री कंगना रनौत और उनके साथी कलाकारों को बधाई दी।
चौहान ने इस अवसर पर बताया कि राज्य में बेटी बचाओ अभियान चल रहा है। इसके तहत बालिकाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ ही उनकी सुरक्षा और सम्मान के लिए कार्य किया जा रहा है। विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत महिलाओं को लाभांवित किया जा रहा है।
अभिनेत्री ने राज्य सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बालिकाओं और महिलाओं को बहला और फुसला कर विवाह करने और बाद में उन्हें प्रताड़ति करने के मामलों पर रोक लगाने के लिए कानूनी प्रावधान किया गया है, जो महत्वपूर्ण है। कंगना रनौत फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पहले भी भोपाल और राज्य के अन्य शहरों में आ चुकी हैं।