ग्वालियर। पेयजल समस्या के समाधान तक नंगे पांव घूमने का संकल्प लेने वाले प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सासंद ज्योतिरादिय् सिंधिया ने चप्पलें पहनाईं। आयोजक के बीच में श्री सिंधिया ने इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की समस्याओं के लिए मंत्रियों को नंगे पांव घूमना पड़े, यह हमारी परंपरा नहीं है।

पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के गले में जैसे ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोंर ने भाजपा का दुपट्टा डाला, वैसे ही पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। खास बात यह रही कि यहां राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से गुफ्तगू होते देख लोगों में चर्चाएं शुरू हो गईं।

सदस्यता अभियान का पहला दिन

  •  ग्वालियर पूर्व- 2500
  •  ग्वालियर विस.-5243
  •  शिवपुरी से- 1200
  •  पोहरी विस.- 2000
  •  करैरा विस.- 2150
  •  कोलारस से-1050
  •  पिछोर विस.- 1000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *