मिजाजीलाल जैन
भोपाल। गुरुवार सुबह 11 बजे मंत्रिमंडल विस्तार के ठीक बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक की। नए मंत्रियों को बधाई देने के साथ सीएम ने उन्हें तत्काल काम में जुट जाने के निर्देश दिए। प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शिवराज ने मंत्रियों को स्वागत समाराहों से परहेज करने की सलाह दी और उन्हें कुछ खास हिदायतें भी दीं जिसमें सबसे महत्वपूर्ण भ्रष्टाचार से दूर रहना है।
शिवराज ने कैबिनेट मीटिंग की शुरुआत भगवान गणेश के श्लोक के साथ की। नए मंत्रियों को बधाई देने से पहले वक्रतुंड महाकाय, सूर्यकोटि समप्रभ- श्लोक के साथ गणेश जी की वंदना की। इसके बाद मंत्रियों को तत्काल काम में जुटने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि न में चैन से बैठूंगा, न आप को बैठने दूंगा।
सभी मंत्री सप्ताह में कम से कम दो दिन भोपाल में रहें।
सोमवार को विभागीय समीक्षा और मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के लिए सुरक्षित रखें।
कैबिनेट एक परिवार है, सरकार को परिवार की तरह ही चलाना है
एमपी के विकास से संबंधित काम बिना रुकावट के पूरे हों।
कोरोना के चलते अभिनंदन समारोहों से दूर रहें।
एक भी क्षण व्यर्थ न गवाएं, हरेक पल जनता के काम में खर्च होना चाहिए।
कार्यकर्ताओं को समय दें और उनका सम्मान करें।
भ्रष्टाचार से दूर रहें, सभी काम पारदर्शी तरीके से हों
28 नए मंत्रियों ने ली शपथ
मुख्यमंत्री बनने के 100 दिन बाद गुरुवार को शिवराज सिंह चौहान ने अपनी कैबिनेट का विस्तार किया। राजभवन में आयोजित समारोह में 28 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। इनमें 20 केंद्रीय और 8 राज्य मंत्री हैं।