ग्वालियर। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोश्रम मिश्र ने कहा कि प्रदेश के हर हाथ को काम दिलाने के लिये राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने यहां मुख्यमंत्री की युवा स्वरोजगार योजना का शुभारंभ करते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराने की शुरूआत हो रही है, जिससे लघु एवं कुटीर उद्योगों के माध्यम से रोजगार के नये अवसर पैदा होगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये चिकित्सा शिक्षा मंत्री अनूप मिश्रा ने युवाओं से स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया। इस मौके पर महापौर विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।
लोक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोश्रम मिश्र ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा कि राज्य सरकार जहां एक और बड़े उद्योगों को प्रोत्साहित कर रही है वहीं छोटे एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये कई सहूलियतें दे रही है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने राज्यों में युवाओं की हौसला अफजाई करते हुये कहा कि स्वरोजगार नौकरी से उत्तम है। उन्होने ऐसी जन हितैषी योजना शुरू करने के लिये मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।