ग्वालियर।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत बेटियों को राजनैतिक के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी सुदृढ़ बनाया जायेगा। इसके लिये प्रदेश में बेटियों को स्व-रोजगार के लिए 25 लाख रुपये तक का ऋण मुहैया करवाया जायेगा, जिसकी बैंक गारंटी भी राज्य सरकार देगी। श्री चौहान आज मुरार में राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण तथा महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन का भूमि-पूजन कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सुदृढ़ होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि बेटियों को सशक्त बनाने के लिये तैयार की गई योजना को एक अप्रैल 2013 से सम्पूर्ण प्रदेश में लागू किया जायेगा। इस योजना में 5 वर्ष तक 5 प्रतिशत ब्याज की छूट भी राज्य सरकार देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को राजनैतिक रूप से सशक्त करने के लिये विभिन्न संस्थाओं के निर्वाचन में आधे पद महिलाओं के लिये आरक्षित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की बेटियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। उन्होंने देश और प्रदेश के इतिहास का स्मरण करते हुए वीरांगना लक्ष्मीबाई और बहन निवेदिता तक का उदाहरण दिया। श्री चौहान ने कहा कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने राजघराने में पैदा होने के बाद भी जनहित में लोकमाता तक का मार्ग तय कर समाज में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय की छात्राओं की माँग पर कॉलेज में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाने के लिये पुनः डीपीआर तैयार करवाने के निर्देश दिये।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा मुरैना के सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने की। कार्यक्रम में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा, स्वास्थ्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, गृह परिवहन एवं जेल राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, राज्यसभा सदस्य श्रीमती माया सिंह, महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *