भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ आज अमरकंटक में माँ नर्मदा के उदगम स्थल स्थित नर्मदा मंदिर में प्रातः कालीन आरती की। इस अवसर पर उन्होंने माँ नर्मदा से प्रदेशवासियों पर कृपा बरसाने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने आरती करने के पश्चात नर्मदा मंदिर परिसर में सपत्निक पौधारोपण किया।
आरती में सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी संजय सत्येन्द्र पाठक, विधायक रामलाल रौतेल, आयुक्त बी.एम.शर्मा, उप पुलिस महानिरीक्षक सुधीर लाड. कलेक्टर अजय शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुनील जैन, सीईओ जिला पंचायत के.व्ही.एस. चौधरी, सयुक्त आयुक्त राजकुमार कोरी, पूर्व विधायक सुदामा सिंह, दिलीप जायसवाल, आधाराम वैश्य, रामदास पुरी, हीरा सिंह श्याम सहित बडी संख्या में जन-प्रतिनिधि शामिल हुए।