पन्ना ।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना जिले की शाहनगर तहसील के बोरी ग्राम में अन्त्योदय मेले मे विभिन्न योजनाओं में 18 करोड़ से अधिक की सामग्री का वितरण किया। उन्होंने 631 करोड की लागत के 91 निर्माण कार्य का लोकार्पण तथा 437 करोड़ रुपये के 56 निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने 357 करोड़ रुपये की लागत की मझगांय, 221 करोड़ की पवई, पतने तथा 261 करोड़ की लागत की रूंज परियोजनाओं को मंजूरी दी। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित कन्याओं का पूजन किया। श्री चौहान ने आम जनता के बीच जाकर उनकी बात सुनी तथा आवेदन-पत्र प्राप्त किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पन्ना जिले का चहुँमुखी विकास किया जा रहा है। जिले के हर खेत में सिंचाई सुविधा के लिए सैकड़ों परियोजना लागू की गई हैं। उन्होंने कहा कि फीडर विभक्तिकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पन्ना जिले के ग्रामीणों को मई माह से 24 घण्टे बिजली की सुविधा मिलेगी। जिले में पाला से हानि का सर्वे कर पात्रता के अनुसार हर पाला पीड़ित किसान को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को रोजगार का अवसर देने के लिए कई सुविधाएँ दी जा रही हैं। शिक्षा ऋण पर 5 साल तक ब्याज और ऋण की गारंटी सरकार दे रही है। स्वरोजगार के लिए 25 लाख तक का ऋण दिया जा रहा है। युवाओं को 50 हजार तक के कर्ज पर मार्जिन मनी दी जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा, गाँव की बेटी, लाड़ली लक्ष्मी योजना तथा ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए आम जनता से उनका लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोक सेवा गांरटी योजना से लोगों को समय पर सेवाएँ मिलने लगी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी को पूरा सम्मान और विकास के अवसर दिए जाए। बेटा-बेटी में कोई भेद न करें। उन्होंने कहा कि वृद्धजन के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना तथा बेसहारा वृद्धों के लिए निःशुल्क मध्यान्ह भोजन योजना शुरू की गई है।

श्री चौहान ने कहा कि जो आदिवासी 2005 के पहले से सरकारी भूमि पर काबिज हैं उन्हें वनाधिकार पट्टा दिया जाएगा। हर पात्र को इसका लाभ मिलेगा। सिंचाई परियोजना में जिनकी भूमि डूबी है उन्हें पूरा मुआवजा दिया जा रहा है।

कृषि तथा लोक सेवा प्रबंधन राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पवई क्षेत्र को मुख्यमंत्री ने कई सौगात दी हैं। समारोह में विधायक डॉ. राजेश वर्मा, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सुदामा बाई पटेल, बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल यादव, पूर्व विधायक श्री गोरेलाल, जन-प्रतिनिधि तथा हजारों आमजन उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *