दतिया | शासन द्वारा चलाये जा रहे ग्राम उदय से भारत उदय अभियान का समापन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम का दूरदर्शन के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। जिला मुख्यालय एवं जनपद पंचायतों में कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था थी। कलेक्टर हॉल में प्रसारण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी पुष्पेन्द्र रावत, अपर कलेक्टर आशीष कुमार गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत संदीप माकिन, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीता सतीश यादव, आलोक परिहार, सुश्री क्रांति राय, एडीशनल सीईओ जिला पंचायत धनंजय मिश्रा सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।