ग्वालियर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ग्वालियर संभाग के अशोकनगर जिला मुख्यायलय से 40 किलोमीटर के अंतर पर स्थित बहादुरपुर में आयोजित विशाल किसान सम्मेजलन एवं भावांतर भुगतान समारोह में 13281 किसानों को 3435.73 लाख रूपये की भावांतर भुगतान राशि के प्रमाण पत्र बांटे। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 1372.64 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित 02 निर्माण कार्य जनता को समर्पित किये। उन्होंने 14642.68 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 17 निर्माण कार्यों का शिलान्यािस किया।
मुख्यमंत्री ने 7534 हितग्राहियों को विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत 3172.82 लाख रूपये के हितलाभ बांटे। मुख्यमंत्री ने करीला धाम में करीला विकास प्राधिकरण बनाने की घोषण की। साथ ही उन्होंने करीला धाम में एक करोड़ रूपये की लागत से सीता मैईया का मंदिर बनवाने की घोषणा भी की। समारोह में उच्च शिक्षा एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री जयभान सिंह पवैया, गृह मंत्री भूपेन्द्र् सिंह, लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह, राज्यसभा सदस्या प्रभात झा, अशोकनगर विधायक गोपीलाल जाटव, समेत विभिन्न जनप्रतिनिधिगण एवं बडी संख्याय में किसान और ग्रामीणजन उपस्थित थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्यत सरकार ने किसानों के कल्या ण के लिए भावांतर भुगतान योजना शुरू की है, ताकि उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्यक प्राप्ते हो सकें। उन्होंने कहा कि यह भावांतर भुगतान योजना ऐसी योजना है, जो किसानों के भाग्यत को बदल देगी, उन्हे। अपनी उपज के मूल्य को लेकर किसी तरह की दिक्क्त का सामना नही करना पडेगा। उन्होंने बताया कि अशोकनगर जिले में 13281 किसानो के खातो में भावांतर भुगतान के रूप में 3435.73 लाख रूपये की राशि डलवाई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने किसानों से आग्रह किया कि वे खेती किसानी के कार्यो को अपनी प्राथमिकता में रखें। इस कार्य को छोडे नही।किन्तु देखने में यह आ रहा है कि खेती का रकबा बंट बंट कर छोटा हो रहा है। इसके लिए राज्यी सरकार द्वारा खेती के साथ साथ किसानों के बेटे बेटियों के लिए एक अभिनव योजना शुरू की जा रही है। जिसके लिए उन्हें लोन के रूप में बडी रकम दिलवाई जायेगी। बैंकों को इस लोन की गारंटी राज्यि सरकार द्वारा दी जायेगी। इस राशि से किसानों के बेटें बेटियां कृषि उपज से बनने वाले उत्पालद तैयार करने के उद्योग स्थापित कर सकेगें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर गरीब को रोटी, कपडा, मकान, शिक्षा, चिकित्सा का इंतजाम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की भूमि पर जिस व्यक्ति ने जन्मा लिया है, उसको बगैर जमीन के नही रहने दिया जायेगा। उस व्यक्ति को जमीन का टुकडा रहने को अवश्यय दिया जायेगा। उस जमीन पर गरीबों के लिए पक्के मकान बनवाये जायेगें। इस दिशा में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत असरदार ढंग से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2022 के पहले अनुसूचित जाति वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा गरीब वर्ग के हर व्यतक्ति को पक्काक मकान बनाकर दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब वर्ग एवं मध्यगम वर्ग के विद्यार्थियों को उच्चक शिक्षा से वंचित नही रहने दिया जायेगा। उनके लिए मुख्यमंत्री मेधावी शिक्षा योजना प्रोत्सााहन शुरू की गई है। इस योजना के तहत उच्चे शिक्षा के विभिन्न संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए उन विद्यार्थियों की फीस राज्य शासन भरभायेगा। धन के अभाव में प्रतिभाशाली विद्याथिर्यों की उच्च शिक्षा की आस को टूटने नही दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब वर्ग को होने वाली जटिल बीमारियों के उपचार के लिए राज्यथ बीमारी सहायता कोष से मदद दी जा रही है। उन्होंबने कहा कि गरीबों को गैस कनेक्शनन दिये जा रहे है। उन्होनें कहा कि ऐसी व्यनवस्था की जा रही है कि विद्युत उपभोक्तादओं के पास आने वाले बिजली के बडे बडे बिलों को छोटा किया जायेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि गरीबों के लिए ऐसी व्यवस्थाि की जा रही है कि उनका बिजली का बिल मीटर के आधार पर भिजवाये जाने की वजाय एक निर्धारित राशि पर भिजवाया जायेगा, ताकि उनके सामने बडे बिलों की राशि की दिक्कत न आवे। इसके लिए नियमों में बदलाव किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के विकास एवं कल्याण के लिए और कारगर कदम उठाये जायेगें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की कटिनाई को हल करने के लिए ऐसी व्यवस्था की गई है कि खसरे की नकल एवं बी-1 की कॉपी उनके घरों पर जाकर उन्हें उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने समारोह में मौजूद किसानों एवं ग्रामीणजन को बताया कि बहादुरपुर को तहसील का दर्जा दिया जाने की प्रक्रिया चल रही है। अगली कैबिनेट की बैठक में बहादुरपुर तहसील का प्रस्तादव पारित हो जायेगा। इससे किसानों एवं कस्तकारों को अपने कार्यो के लिए बहादुरपुर से कहीं दूर जाने की जरूरत नही पडेगी। मुख्यमंत्री ने समारोह में कन्याए पूजन भी किया। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में बेटियां का विशेष स्थाीन है तथा देवियों के समान है। गृह मंत्री भूपेन्द्रह सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने भावांतर भुगतान योजना शुरू कर किसानों के हित में ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि भावांतर योजना के माध्याम से किसानों को उनके उपज के मूल्य के मामले में कठिनाई का सामना नही करने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व। में मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में विकास का रास्ता खुला है।
मुख्यमंत्री ने किया रोड शो
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहादुरपुर में किसान सम्मेलन एवं भावांतर भुगतान समारोह के आयोजन के बाद रोड शो किया। मुख्यमंत्री रोड शो के दौरान आम लोगों से मिले और उनकी समस्याओ को जाना। मुख्यमंत्री ने आम लोगों से घुल मिलकर बातें की ।