ग्वालियर । प्रदेश के 16 शहरों के साथ ग्वालियर में भी शनिवार को विकास पर्व का आयोजन हुआ। विकास पर्व के तहत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बामौरा सागर में आयोजित हुए कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री चौहान ने वहाँ से ग्वालियर शहर के 212 करोड़ 83 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का ई-शिलान्यास किया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1919 आवासों का ई-शिलान्यास भी उन्होंने किया। यहाँ मेला परिसर में स्थित फैसिलिटेशन सेंटर में केन्द्रीय पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में ग्वालियर शहर का विकास पर्व मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने की। इस अवसर पर सामान्य निर्धन वर्ग आयोग के अध्यक्ष बालेन्दु शुक्ल, विधायक भारत सिंह कुशवाह, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अभय चौधरी, साडा अध्यक्ष राकेश जादौन तथा नगर निगम एमआईसी के सदस्यगण सहित संभाग आयुक्त बी एम शर्मा, कलेक्टर अशोक कुमार वर्मा, नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा व स्मार्ट सिटी के सीईओ महीप तेजस्वी मंचासीन थे।
ग्वालियर में आयोजित हुए विकास पर्व को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कहा खुशी की बात है कि शहरों के सुनियोजित विकास के लिए केन्द्र व राज्य सरकार ने धनराशि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की है। पहले ग्वालियर नगर निगम को विकास के लिये लगभग 2 करोड़ रूपए का अनुदान मिलने पर ही शहरवासियों के चेहरे खिल जाते थे। अब हर समय ग्वालियर नगर निगम में विकास के लिये 700 से 800 करोड़ रूपए उपलब्ध रहते हैं। उन्होंने कहा अकेले ग्वालियर शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत करीबन 2400 करोड़ रूपए की धनराशि स्वीकृत हुई है। साथ ही अमृत परियोजना के तहत लगभग 800 करोड़ रूपए की लागत से सीवर व पेयजल संबंधी कार्यों को मूर्तरूप दिया जा रहा है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कामों से ऐतिहासिक ग्वालियर नगरी के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
सरकार ने अधोसंरचनागत विकास के साथ गरीबों का दु:ख-दर्द दूर किया – कुशवाह
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रदेश सरकार अधोसंरचनागत विकास के साथ-साथ गरीबों का दु:ख-दर्द दूर करने का काम भी किया है। सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के समग्र कल्याण के लिये कारगर योजनायें बनाई हैं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के तहत सरकार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की संबल बनी है। सरकार ने वर्ष 2022 तक सभी जरूरतमंदों को आवास मुहैया कराने का निर्णय भी लिया है।
विधायक भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर शहर एवं सम्पूर्ण जिले में सुनियोजित विकास कराने के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर के प्रति आभार जताया।
ग्वालियर शहर में मूर्तरूप लेने जा रहे 212 करोड़ 83 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का ई-शिलान्यास किया गया। इसमें स्मार्ट सिटी के 30 करोड़ 79 लाख रूपए के 5 प्रोजेक्ट शामिल हैं। स्मार्ट सिटी के तहत पर्यटन सूचना केन्द्र, स्किल डवलपमेंट सेंटर, स्मार्ट रोड़, प्लेनेटोरियम तथा कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर शामिल है। इनके अलावा 3 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से बनने वाले ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के ट्रांसफर स्टेशन का भी शुभारंभ किया गया। अमृत परियोजना के तहत 15910 लाख रूपए की लागत से बनने वाले 145 एमएलडी एसटीपी जलालपुर, 4 एमएलडी एसटीपी ललियापुरा, 8 एमएलडी एसटीपी लोहारपुर एवं 160 एमएलडी डब्ल्यूटीपी का ई-शिलान्यास भी हुआ।
मुख्यमंत्री ने किया ग्वालियर के हितग्राहियों से संवाद
नगर विकास पर्व के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में बामौरा सागर में आयोजित हुए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री ने सीधे प्रसारण के जरिए ग्वालियर सहित अन्य शहरों के हितग्राहियों व गणमान्य नागरिकों से सीधा संवाद किया।
ग्वालियर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने सीधे संवाद में मुख्यमंत्री से कहा कि केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में बेहतर अधोसंरचनागत विकास हो रहा है। शहर में स्मार्ट सिटी के तहत भी बहुत से विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से माँग की कि ग्वालियर को भी आगरा-ओरछा-खजुराहो टूरिस्ट सर्किट से जोड़ा जाए। अग्रवाल ने कहा कि ग्वालियर के शिक्षित युवाओं को ग्वालियर में ही रोजगार के और ज्यादा अवसर दिलाने के प्रयास सरकार की ओर से किए जाएं। मुख्यमंत्री ने अग्रवाल को भरोसा दिलाया कि सरकार इस दिशा में पूरी गंभीरता के साथ प्रयास करेगी।
पहले झिझकीं फिर खुलकर कही मुख्यमंत्री से अपनी बात
नौगाँव से आईं श्रीमती मालती मुख्यमंत्री से सीधे बात करने में पहले तो झिझकीं, फिर अपनी खुशी का खुलकर इजहार किया। उनका कहना था कि सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास मंजूर कर हमारे परिवार पर बड़ा उपकार किया है।
केन्द्रीय मंत्री ने गौशाला के लिये सौंपी एम्बेलेंस की चाबी
विकास पर्व कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने लाल टिपारा गौशला के लिये उपलब्ध कराई गई एम्बूलेंस की चाबी गौशाला प्रबंधन से जुड़े संतजन को सौंपी। एम्बूलेंस की व्यवस्था नगर निगम ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *