भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज धार जिले के गंधवानी में आयोजित ग्राम्य विकास सम्मेलन में शिरकत की। ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ला भी उनके साथ थे। गंधवानी में तहसील कार्यालय के सामने आयोजित समारोह में स्वास्थ्य राज्यमंत्री महेन्द्र हार्डिया, महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रंजना बघेल सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लगभग 135 करोड़ रूपये के 69 निर्माण कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में 352 हितग्राहियों को एक करोड़़ 35 लाख 88 हजार रूपये के लाभ चैक, सामग्री, अनुदान, स्वीकृति पत्र आदि के रूप में वितरित किए। मुख्यमंत्री ने गंधवानी में खण्ड स्तरीय लोक सेवा केन्द्र का भी शुभारंभ किया। श्री चौहान ने जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के अन्तर्गत शून्य प्रतिशत ब्याज पर 78 किसानों को 42.85 लाख रूपये का ऋण वितरण किया जबकि कपिल धारा एवं वन ग्राम योजना के 181 हितग्राहियों को 36.20 लाख रूपये की लागत के विद्युत पम्प/डीजल पम्प वितरित किए। श्री चौहान ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में जिले में युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण वितरण की भी शुुरूआत की। इस योजना के तहत 41 युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार के लिए लगभग 25 लाख रूपये का ऋण वितरण स्वीकृति पत्र प्रदान किए जबकि उच्च शिक्षा हेतु विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना में एक छात्र को दो किश्तों में मिलने वाले 14.66 लाख रूपये की छात्रवृत्ति का वितरण किया।