ग्वालियर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जब एक क्लिक के जरिए मेधावी विद्यार्थियों के खाते में लेपटॉप की राशि पहुँचाई तो यहाँ फैसिलिटेशन सेंटर में हजारों की संख्या में मौजूद विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत और इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रदेश के 44 हजार 757 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के खातों में मुख्यमंत्री ने एक अरब 13 करोड़ से अधिक राशि ऑनलाइन पहुँचाई। इनमें ग्वालियर-चंबल संभाग के 7 हजार 335 मेधावी विद्यार्थी शामिल हैं। जिनके खातों में कुल 18 करोड़ 33 लाख 75 हजार रूपए की धनराशि पहुँची है। प्रदेश सरकार द्वारा हर मेधावी विद्यार्थी को 25 हजार रूपए के मान से लेपटॉप की राशि मुहैया कराई गई है।
प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में यहाँ व्यापार मेला परिसर स्थित फैसिलिटेशन सेंटर में ग्वालियर-चंबल संभाग का प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह आयोजित हुआ। इस समारोह में दोनों संभागों के सभी 8 जिलों के 5 हजार 660 मेधावी विद्यार्थियों ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजवल सिंह यादव व उपाध्यक्ष शांतिशरण गौतम, कलेक्टर अशोक कुमार वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम वर्मा एवं अपर संचालक लोक शिक्षण डी एस कुशवाह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मंचासीन थे।
अतिथियों ने मंच से ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी आठ जिलों के दो . दो मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप के लिये 25 . 25 हजार रूपए के चैक प्रतीक स्वरूप वितरित किए।