भोपाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने आज सीहोर जिले के नसरूल्लागंज में 187 करोड़ 70 लाख रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने अंत्योदय मेले में 77 हजार 247 हितग्राही को लगभग 46 करोड़ रुपये के हित-लाभ भी वितरित किये।
मुख्यमंत्री चौहान ने जिले में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में किये जा रहे कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि योजना का विस्तृत आधारभूत रोडमेप बनाने के लिये कलेक्टर की अध्यक्षता में टीम द्वारा किया जा रहा काम सराहनीय है। श्री चौहान ने कहा कि ‘ग्रामोदय से भारत उदय’ अभियान को पूरी तत्परता से संचालित कर इसके लिये निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप सभी कार्य किये जायें। उन्होंने महिलाओं, दिव्यांगों तथा समाज के अन्य कमजोर वर्गों को योजनाओं का पूरा लाभ सुनिश्चित करने पर विशेष रूप से ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने नसरूल्लागंज पॉलीटेक्निक में टेक्सटाइल ट्रेड शुरू करने, शासकीय महाविद्यालय का नाम स्वामी विवेकानंद के नाम पर रखने और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को सिविल अस्पताल का दर्जा देने की घोषणा की।