भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आज यहां मंत्रालय में अशोकनगर जिले के ईशागढ़ के आनंदपुर आश्रम की ओर से 30 लाख रुपये का चैक सूखा राहत के लिये सौंपा गया। मुख्यमंत्री को आनंदपुर आश्रम ट्रस्ट के सचिव महात्मा ध्यान अमर आनंद और संतगणों ने चैक सौंपा और शाल भेंट की।