भोपाल ! मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बैंक का 20 लाख से अधिक रुपए का कर्ज चुकाना है। ये कर्ज उन्होंने राजधानी में लिए मकान के लिए लिया था। यह तथ्य आज विधानसभा में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए अपनी चल और अचल संपत्ति का विवरण में सामने आया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सदन मे प्रस्तुत विवरण के अनुसार उनके पास 64 ग्राम सोने के जेवरात एक रिवाल्वर सीहोर जिले के जैत गांव में 4.79 एकड और बैस गांव मे 1.29 हेक्टर कृषि भूमि और विदिशा के मुखर्जी नगर और भोपाल के
रिविऐरा टाऊन में आवासीय मकान है। रिविऐरा टाऊन के मकान की कीमत लगभग 31 लाख रूपये बताई गई है और इस पर 20 लाख 50 हजार रूपये बैंक ऋण बकाया है। श्री चौहान ने अपनी पत्नी श्रीमती साधना सिंह को एडवांस के तौर पर 26 लाख 90 हजार रूपये दिए हुए हैं। श्री चौहान और उनके दो पुत्रों के नाम पर बैंकों मे करीब 17 लाख रूपये जमा है। उनके पास करीब 2 लाख रूपये मूल्य का घरेलू सामान है। श्री चौहान के नाम की बीमा पालिसी का वार्षिक प्रीमियम 6617 बीमा यूलिप का वार्षिक प्रमियम 30 हजार और पुत्रों के नाम की बीमा पालिसी का वार्षिक प्रीमियम 10 हजार 610 रूपये का भुगतान किया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री के पास 60 हजार रूपये के नेशनल सेविंग र्सटिफिकेट हैं।