भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा सुशासन का आधार है। यह प्रभावी ढंग से काम करने का उपकरण, माध्यम है। इसलिए यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मैंने पहले भी कहा है और मैं फिर दोहरा रहा हूं कि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के लिए देने की कोशिश करें। मैं भी अपना मूल्यांकन करता हूं क्योंकि हम सब जनता और प्रदेश के विकास के लिए हैं।
प्रदेश के कलेक्टर, एसपी, आईजी और संभागायुक्त के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मासिक एजेंडे पर चर्चा के पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा काम में कोई कसर अगर रह गई तो प्रदेश का अहित करने का पाप करते हैं। इसलिए जरूरी है कि पूरी क्षमता झोंक कर, योग्यता, कर्मठता, समर्पण, परिश्रम और ईमानदारी के साथ जनता के कल्याण के लिए काम करें। कि वीडियो कांफ्रेंसिंग में जो चर्चा होती है, वह सबके लिए बराबर है। उसमें कोई राग द्वेष किसी के लिए नहीं है। अच्छा काम करने वालों की हमें और प्रदेश के लिए जरूरत है। जो परफार्म नहीं करेगा, उसे अधिकार नहीं है कि वह इन पदों पर रहकर काम करे। मेरा प्रयास निष्पक्ष मूल्यांकन का है, उसके आधार पर हम आगे बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि 29 दिन काम और तीसवें दिन मूल्यांकन किया जाएगा कि दिए गए एजेंडे पर कितना काम हुआ है?
सीएम चौहान ने कहा कि पिछले दिनों कुछ काम अच्छे हुए हैं। विशेषकर बालक बालिकाओं के अनुपात को बराबर करने के अभियान में अच्छे परिणाम आए हैं। ऐसे मामले जो कठिन परस्थितियों से निकाल कर लाए हैं, उन अच्छे काम का प्रचार प्रसार भी होना चाहिए। कई जिलों ने बढ़िया काम किया है। उन्होंने कहा कि गुमशुदा बालक बालिकाओं को लेकर निर्देश दिए थे कि क्या कार्यवाही कर रहे हैं, उनके परिजनों को जानकारी होना चाहिए। इसके लिए परिजनों को अधिकार पत्र देने पिछली बैठक में कहा था, उसकी जानकारी आज लूंगा। सीएम चौहान ने कहा कि सायबर क्राइम रोकने के लिए छोटे स्तर पर जिले उपलब्ध संसाधनों के आधार शुरुआत करें। यहां सफलता मिलने के बाद इसे प्रदेश स्तर पर आगे बढ़ाने का काम करेंगे। पत्थरबाजी के खिलाफ कानून बनाने के काम में अभी बहुत काम बाकी है। माफिया के विरुद्ध कार्यवाही चलती रहना है। इस पर और सख्ती करना है। अधिकारी ध्यान रखें कि अगर माफिया के मामले में कोई रियायत नहीं होना है। इक्का दुक्का घटना हो गई तो उसका प्रचार ज्यादा होता है। जो ज्यादा अच्छा काम आप करें, उसे प्रचार भी करें।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान माफिया पर कार्रवाई के अलावा मिलावट से मुक्ति, कानून व्यवस्था, महिलाओं और बेटियों के विरुद्ध हुए अपराध पर कार्रवाई की समीक्षा की। साथ ही वन अधिकार पट्टों के वितरण, धान, ज्वार-बाजरा के उपार्जन और रबी सीजन में गेहूं के उपार्जन तैयारियों, नवीन गौण खनिज नियमों के क्रियान्वयन, खनिज पट्टों की स्वीकृति, जल जीवन मिशन, अटल भूजल योजना के क्रियान्वयन को लेकर भी कलेक्टरों से चर्चा की जा रही है। सीएम ने कलेक्टरों से राजस्व वृद्धि के सुझाव लिए।