खंडवा। मध्यप्रदेश के इंदौर संभाग के खण्डवा में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को पर्यटन केंद्र हनुवंतिया में चौथे जल महोत्सव की शुरुआत की। एक महीने तक चलने वाले इस महोत्सव में पर्यटक जल से लेकर आसमान तक में भ्रमण कर पाएंगे। मुख्यमंत्री के साथ मंच पर पूर्व सांसद अरुण यादव के साथ ही कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत गणगौर नृत्य के साथ हुआ।

3 फरवरी तक चलने वाले जल महोत्सव में वॉटर स्पोर्ट्स के अंतर्गत जेट स्की, बोट राइड्स, वॉटर जॉर्गिंग, वॉटर पैरासेलिंग, वायु आधारित हॉट एयर बलून, पेरा मोटर्स, पेरासेलिंग, आर्चरी, आइलैण्ड ट्रेकिंग, ऑल टेरेंन व्हीकल, बर्ड वॅाचिंग, आर्ट एण्ड हैण्डी क्राफ्ट वर्कशॉप, स्पा योगा, मेडिटेशन, पेंट बॉल गेम्स सहित बच्चों के खेलने के लिये किड्स जोन की सुविधा उपलब्ध है। महोत्सव के दौरान प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाले अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इससे जल महोत्सव का सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व स्वतरू ही रेखांकित होगा।

इंदिरा सागर बांध एशिया का दूसरा सबसे बड़ा मानव निर्मित जलाशय है। इस स्थल पर नर्मदा नदी पर बांध के बैकवॉटर से बडी संख्या में प्राकृतिक रूप से उभरकर टापू निर्मित हुए हैं। टापुओं की इस श्रृंखला की शुरुआत इनके प्रवेश द्वार मूंदी से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित हनुवंतिया से होती है। यह पूरा क्षेत्र नर्मदा नदी के बैक वॉटर से भरा हुआ है। आस-पास के वन क्षेत्र, वन्य-प्राणी और रंग-बिरंगे पक्षियों का विचरण और कोलाहल इस स्थल की रमणीयता को और अधिक बढा देता है।
जल महोत्सव के लिए इवेंट कंपनी द्वारा 25 एकड में टेंट सिटी तैयार की गई है। यहां वीआईपी कॉटेज, सांस्कृतिक मंच, डाइनिंग हॉल आदि मौजूद है। सैलानियों के ठहरने के लिए यहां 120 कॉटेज से ज्यादा कॉटेज तैयार किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *