मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव द्वारा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर कमलनाथ सरकार को फ्लोर टेस्ट की चुनौती देने वाले बयान ने देश के सियासी माहौल को गरम कर सुर्खियां तो खूब बटोरी, लेकिन एक ही दिन में उसकी हवा निकल गई। भाजपा हाईकमान ने भार्गव के बयान पर नाराजगी जाहिर की है। इसके बाद राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने प्रदेश संगठन से पूछताछ की कि क्या भार्गव ने बयान देने से पहले उन्हें भरोसे में लिया था। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने इस बारे में सफाई भी दी कि भार्गव ने सत्र बुलाने के लिए पत्र लिखा था, उसका फ्लोर टेस्ट से कोई लेना-देना नहीं है।

भाजपा सूत्रों के मुताबिक, भार्गव द्वारा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया गया था। भार्गव का तर्क था कि सदन में कई ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा होना अनिवार्य है। नेता प्रतिपक्ष के पत्र की भाषा तो सत्र बुलाए जाने तक सीमित थी, लेकिन उन्होंने मीडिया में जो अलग-अलग बयान दिए, उसका संदेश यही था कि भाजपा मप्र में कमलनाथ सरकार गिराना चाहती है।

इसी वजह से हाईकमान नाराज हुआ। संगठन स्तर पर पूछा गया कि बिना बातचीत किए यह बयान कैसे जारी किया गया। विधायक दल की बैठक भी नहीं बुलाई गई। इन तमाम बातों को लेकर हाईकमान ने प्रदेश संगठन से अपनी नाराजगी जाहिर की है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी इस बात से भी नाराज है कि बयान के बाद कांग्रेस सतर्क हो गई है। विधायकों के बीच बढ़ रही नाराजगी को भी उसने काफी हद तक संभालने का प्रयास किया है।

हाईकमान इस बात से भी खफा है कि मप्र भाजपा के नेताओं के पास सरकार बनाने का कोई ठोस प्लान नहीं है। पार्टी नेताओं का कहना है कि फिलहाल जब तक केंद्र में नई सरकार का गठन नहीं हो जाता, तब तक मप्र में भाजपा किसी भी तरह का फैसला नहीं ले पाएगी। दूसरा महत्वपूर्ण तथ्य ये है कि पार्टी को निर्दलीय से लेकर अन्य किसी भी विधायक का समर्थन फिलहाल नहीं मिला है, जिसके आधार पर भाजपा अपने दावे को सही ठहरा सके। पार्टी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ने भी एक दिन पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की है पर उसमें भी इस तरह की चर्चा का मुद्दा नहीं आया।

मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव द्वारा विधानसभा सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल को सौंपे गए पत्र के बाद एक बार फिर ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ के आरोप लगाए जाने लगे हैं। नवंबर 2018 में विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने पर भी इसी तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए थे। इस बार मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा हमारे विधायकों को पद और पैसे का प्रलोभन दे रही है। उन्होंने कहा कि मुझे 10 से ज्यादा विधायकों ने बताया है कि उन्हें पद और पैसे का प्रलोभन दिया गया है। वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कैमरे के सामने नहीं बोलने की बात कहकर वे सवाल को टाल गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *