भोपाल। मध्यप्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने केंद्रीय पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल माधव दवे से मुलाकात कर कहा कि विश्व के पहले मुकुंदपुर जू एवं रेस्क्यू सेंटर व्हाइट टाइगर सफारी को पूर्ण रूप से विकसित होने की ओर अग्रसर है।
जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शुक्ल ने मंगलवार को नई दिल्ली में दवे से सौजन्य भेंट कर सतना जिले में विश्व के पहले मुकुंदपुर जू एवं रेस्क्यू सेंटर व्हाइट टाइगर सफारी की अद्यतन जानकारी दी।
शुक्ल ने केंद्रीय राज्यमंत्री दवे को यह भी बताया कि वर्तमान में व्हाइट टाइगर सफारी को देखने पर्यटक काफी संख्या में आ रहे हैं। जब सफारी पूर्ण रूप से विकसित हो जाएगी, तो निश्चित ही देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में आशा से अधिक वृद्धि देखने को मिलेगी।
मंत्री शुक्ल ने दवे को बताया कि व्हाइट टाइगर सफारी के अधिकांश निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं। साथ ही शेष निर्माण तथा वन्य प्राणियों की अन्य राज्यों से शिटिंग कार्य प्रचलन में हैं। उद्योग मंत्री ने सेंटर में उपलब्ध वन्य प्राणियों की जानकारी से अवगत कराया। इसके अलावा अन्य राज्यों से लिए जाने वाले वन्य प्राणियों की भी जानकारी दी।
उद्योग मंत्री शुक्ल ने टाइगर सफारी के पूर्ण रूप से विकसित करने को लिए केंद्र सरकार से अब तक मिलें आवश्यक सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही भविष्य में भी सहयोग का आग्रह किया।
मंत्री शुक्ल ने राज्यमंत्री दवे को ‘कहानी सफेद बाघ की’ पुस्तक तथा स्मृति-चिह्न् भी भेंट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *