मुंबई। मुंबई में वैश्विक महामारी कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए महापौर किशोरी पेडनेकर ने मंगलवार को शहर में एक बार फिर लॉकडाउन लगाने की चेतावनी दी। पेडनेकर ने कहा कि सभी तरह की सावधानी बरतने के बावजूद शहर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और मृत्यु दर भी धीरे-धीरे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह कोरोना में वृद्धि होती रही तो लॉकडाउन लगाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। पेडनेकर ने कहा कि लोग लोकल ट्रेन में बिना मास्क के यात्रा कर रहे हैं और कोरोना से बचने के दिशा निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं। अब जनता के हाथ में है कि वे सावधानी बरतना चाहते हैं या फिर से लॉकडाउन चाहते हैं।