ग्वालियर । पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में हजारों नागरिकों के जनसैलाब ने मुंगावली में बुधवार को पूर्व मंत्री महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा की भावभीनीं श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ, कांतीलाल भूरिया, मप्र कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव सहित प्रदेश के गणमान्य नेता उपस्थित थे।
शहर जिला कांग्रेस अभियान कार्यक्रम आंदोलन समिति के संयोजक पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल के नेतृत्व में ग्वालियर से हजारों कांग्रेसजन चार पहिया वाहनों एवं प्रातः रेल मार्ग द्वारा गुना पहुंचे। गुना में पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवानी कर जहां से हजारों चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ मुंगावली रवाना हुए। वहीं नागरिकों का रेला भी स्व. महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये मंुगावली पहुंचा, जहां श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित हजारों नागरिकों ने स्व. कालूखेड़ा को अपनी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।