चेन्नई.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को एक दिन के दौरे पर चेन्नई पहुंचे। एक अखबार के प्रोग्राम में उन्होंने कहा, ”महात्मा गांधी ने मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा था। बेशक पत्रकारों से पास ताकत है, लेकिन इसका गलत इस्तेमाल अपराध है। मीडिया को राजनीति के अलावा दूसरे मुद्दों पर भी फोसक करना चाहिए।” इसके पहले पीएम मोदी ने तमिलनाडु के सीएम पलानीसामी से मुलाकात की। दोनों के बीच चेन्नई समेत राज्य के कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश और बाढ़ के हालात पर चर्चा हुई। पीएम राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके चीफ एम. करुणानिधि से भी मुलाकात करेंगे। डीएमके चीफ पिछले साल से बीमार हैं।

अंग्रेज सरकार मीडिया की ताकत देखकर डर गई थी…

– मोदी ने कहा, ”मीडिया समाज को बदलने का साधन है। वह आपको न केवल खबर से रू-ब-रू कराता है, बल्कि हमारे विचारों का दायरा बढ़ाता है। मीडिया को अपना दायरा बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए। मीडिया संस्थानों के बीच हेल्दी कॉम्पिटीशन लोकतंत्र की ताकत है।”
– ”भारत के भाषाई अखबारों की ताकत देखर ब्रिटिश सरकार भी डर गई थी। आज भी रीजनल लैंग्वेज के अखबारों वैसी ही है। एडिटोरियल फ्रीडम का इस्तेमाल जनहित के मुद्दों के लिए किया जाना चाहिए। लिखने की आजादी मिलने का मतलब ये नहीं कि लोगों को गलत जानकारी दी जाए।”
– ”महात्मा गांधी ने कहा था कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। बेशक इसके पास ताकत है, लेकिन इसका गलत इस्तेमाल करना अपराध है।”
– ”आज कल ज्यादातर मीडिया राजनीति के आसपास घूमता है। राजनीति के अलावा दूसरे मुद्दों पर भी फोकस करना चाहिए। भारत राजनीति के कहीं ज्यादा है। देश की 125 करोड़ जनता अपने अचीवमेंट से जुड़ी खबरें पढ़कर खुश होती है।”
– ”मीडिया ने स्वच्छ भारत अभियान में अहम रोल निभाया। इसके लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। इसके साथ ही एक भारत, श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए भी मीडिया की जिम्मेदारी अहम है। क्या हम क्लाइमेंट चेंज में आ रहे बदलाव के लिए लोगों को जागरूक करने का काम कर सकते हैं?”
डीएमके-बीजेपी ने क्या कहा?
– बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी पी. मुरलीधर राव ने ट्वीट कर मोदी और करुणानिधि की मुलाकात की पुष्टि की है।
– डीएमके सूत्रों ने भी कहा है कि पीएम दोपहर 12.30 बजे करुणानिधि के गोपालापुरम आवास पर उनसे मिलेंगे।
तमिलनाडु में हो रही भारी बारिश
– चेन्नई समेत तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ के हालात बने हुए हैं। पीएम ने इस आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। सीएम पलानीसामी को केंद्र से पूरी मदद देने का भरोसा दिया है।
– राज्य सरकार ने सोमवार को चेन्नई, कांचीपुरम और त्रिरुवल्लूर में सभी स्कूल-कॉजेल बंद रखने का फैसला लिया है।
ये है मोदी का प्रोग्राम?
– मद्रास यूनिवर्सिटी हॉल के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
– पीएमओ के एक IAS अफसर की बेटी के शादी समारोह में भी शामिल होंगे।
– इसके अलावा पीएम मोदी चेन्नई में एक स्थानीय अखबार के प्लैटिनम जुबली समारोह में भी हिस्सा लेंगे।
पिछले साल से बीमार हैं करुणानिधि
– डीएमके चीफ करुणानिधि अक्टूबर, 2016 में दवाई से एलर्जी होने के चलते बीमार पड़ गए थे। दिसंबर में उन्हें दो बार कावेरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
– कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी भी दिसंबर में करुणानिधि से मुलाकात कर उनका हालचाल ले चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *