भोपाल ! राजधानी के एक मीडियाकर्मी के साथ टीटीनगर थाने में हुई मारपीट के मामले में दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही डीजीपी नंदन दुबे में आईजी भोपाल से मामले की रिपोर्ट तलब की है। मीडियाकर्मी अजय वर्मा के साथ शुक्रवार को टीटीनगर थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा की गई मारपीट की घटना के बाद शनिवार को सब इंस्पेक्टर सुरेश व सिपाही गोरेलाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। डीजीपी ने पूरे मामले की रिपोर्ट आईजी से मांगी है। घायल मीडियाकर्मी की हालत देखने और उससे घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव भी अस्पताल पहुंचे थे।गृह मंत्री गौर ने अस्पताल में श्री वर्मा से की भेंट : गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि पत्रकार श्री अजय वर्मा के प्रकरण में जाँच रिपोर्ट मिलने पर तुरंत कार्यवाही होगी। जाँच 24 घंटे के अंदर पूरी कर सौंपने के लिये डीआईजी भोपाल को निर्देश दिये गये हैं। श्री गौर आज पत्रकार श्री अजय वर्मा से मिलने जयप्रकाश चिकित्सालय पहुँचे। श्री गौर ने चिकित्सालय में मौजूद सिविल सर्जन डॉ. वीणा सिन्हा से कहा कि इलाज के सभी इंतजाम किये जायें। सिन्हा ने बताया कि उपचार के लिये सभी सुविधा उपलब्ध है और बेहतर उपचार दिया जा रहा है।श्री गौर ने पत्रकार श्री वर्मा से घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने श्री वर्मा को आश्वस्त किया कि कानूनी कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार करना ठीक नहीं है। पुलिस को शालीनता का व्यवहार करने की हिदायत दी गई है।