उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में मिलावटी खाद्य सामग्रियों के खिलाफ प्रशासन व खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई फिर शुरू हो गई। आमजन की शिकायत पर संयुक्त दल एक बेकरी पर छापा मारने पहुंचा तो संचालक ने कहा बडी मुश्किल से बेकरी चला रहा हूंए परिवार का गुजारा कर रहा हूंण्ण्ण् आत्महत्या कर लूं क्याघ् अफसरों ने उसे समझाया और टोस्ट के नमूने लेकर घरेलू गैस के सिलेंडर भी जब्त किए। संचालक को खाद्य विभाग द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा।
खाद्य विभागए खाद्य व औषधि सुरक्षा विभाग तथा प्रशासन का संयुक्त दल शास्त्रीनगर स्थित गली नंण् 5 पहुंचा और कान्हा फूड बेकरी पर कार्रवाई की। अधिकारियों के दल को देखकर संचालक महेश पमनानी ने कहा बहुत मुश्किल से बेकरी चला रहा हूं। यह बंद हो जाएगी तो आत्महत्या करने के अलावा कोई चारा नहीं रहेगा। अधिकारियों ने बताया रहवासियों ने ही कलेक्टर को शिकायत की है।
वे केवल जांच करने आए हैं। काफी समझाने के बाद पमनानी ने नमूने लेने दिए। जांच के दौरान पाया गया कि खाद्य सामग्री बनाने में घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा था। दल ने यहां से चार सिलेंडर भी जब्त किए। प्रशासन गुमास्ता विभाग को पत्र जारी कर लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई कर सकता हैए क्योंकि रहवासियों ने बेकरी हटाने की मांग की है। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारूए खाद्य व औषधि सुरक्षा विभाग के अधिकारी शैलेष गुप्ता आदि मौजूद थे।
प्रशासन का संयुक्त दल दोपहर को ऋषिनगर स्थित पटेलजी नमकीन की दुकान पर भी पहुंचा और खराब तेल व बेसन का उपयोग करने की शिकायत पर दोनों के नमूने लेना शुरू किए। इस पर दुकान संचालक ने अधिकारियों से कहा दो नमूने लेने की क्या जरूरत हैए एक ही नमूना ले लो। अधिकारियों ने दुकान संचालक को समझाया और दोनों के नमूने लिए। दुकान पर नीले करोसिन का उपयोग भी किया जा रहा था। खाद्य विभाग ने यहां से 154 लीटर नीला केरोसिन भी जब्त किया।