ग्वालियर्र। भिण्ड जिले के लहार विकास खण्ड के चरौली गांव के पास एक मिनी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार देने से बाइक पर सवार भाई-बहिन व भांजे की मौत हो गई। इस हादसे में सात माह की बच्ची के मामूली चोट आई है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक भारद्वाज ने आज यहां बताया कि लहार के रावतपुरा मोहल्ला निवासी मानसिंह कुशवाह 22 वर्ष अपनी बहिन पुष्पादेवी 25 वर्ष भांजा कार्तिक 2 वर्ष व भांजी रानी 7 माह को बाइक से उसकी ससुराल छोडने असवार जा रहा था कि चिरौली गांव के पास सामने से आ रहा एक मिनी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें मानसिंह कुशवाह, बहिन पुष्पादेवी, भांजा कार्तिक 2 वर्ष की मौत हो गई तथा इस हादसे में 7 माह की बच्ची बच गई। श्रीमती पुष्पादेवी एक सप्ताह पहले ससुराल से मायके अपनी छोटी बहिन की गोद भराई की रस्म में शामिल होने आई थी। कल वापस अपने ससुराल जा रही थी तभी यह हादसा हो गया।
अशाक भारद्वाज ने बताया कि घटना के बाद मिनी ट्रक का चाले मौके से भाग गया। लहार थाना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है।