अमृतसर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रसार के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पंजाब में मास्क नहीं पहनने वालों को जुर्माने के साथ साथ कोविड-19 जांच भी करवानी होगी। पंजाब के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ओपी सोनी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस फिर से पैर पसार रहा है जो बहुत चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि 95 प्रतिशत से ज़्यादा लोग बिना मास्क पहने घूम रहे हैं जिसके कारण कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।
सोनी ने बताया कि मेडिकल कालेज की लैब में रोज़ाना 13000 से अधिक कोरोना के टेस्ट किये जा रहे हैं जिनमें अमृतसर के रोज़ाना 3000 से अधिक लोगों के टेस्ट हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 10000 से अधिक विद्यार्थियों और अध्यापकों के टेस्ट किये गये हैं जिनमें स्कूली विद्यार्थी और अध्यापक भी कोरोना पाजटिव पाये गए हैं। उन्होंने बताया कि वह मुख्यमंत्री के साथ विचार-विमर्श करेंगे कि स्कूलों को बंद करना है या नहीं।
मंत्री ने कहा कि अमृतसर जिले में रात का कर्फ्यू लगाने का कोई विचार नहीं है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि वह सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वालों को जुर्माना करने के साथ-साथ उनकी कोरोना वायरस जांच भी की जाए। इसके अलावा मास्क नहीं पहनने वाले दुकानदार जो ग्राहकों को भी बिना मास्क अपनी दुकानों में प्रवेश करने देते हैं, का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा। पुलिस आयुक्त डॉ सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि पुलिस विभाग की तरफ से दुकानदारों को मुफ्त में मास्क बांटे जा रहे हैं और पुलिस थानों में आने वाले लोगों को भी मास्क दिए जा रहे हैं।