इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की गई है. जिला प्रशासन ने शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए नीतिगत तरीके से एक्शन लिया. इसके तहत नगर निगम, जिला प्रशासन और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब बेचने वाले ढाबों और होटलों पर बुलडोजर चला दिया. अवैध शराब बेचने की शिकायत मिलने पर इंदौर के आगरा मुंबई रोड के मिडलैंड ढाबा और नावदा पंथ में होटल सुकून को ढहाने की कार्रवाई की गई और दोनों होटलों को जमींदोज कर दिया गया.
जारी रहेगी कार्रवाई
बता दें कि मध्य प्रदेश में उपचुनाव के बाद से ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही थी. शासन प्रशासन के अधिकारियों को इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी किए गए थे. इसके बाद अब इंदौर में प्रशासन ने कार्रवाई की है. इंदौर नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि हमने नगर निगम क्षेत्र में आने वाले शराब माफियाओं के होटल व ढाबों को ध्वस्त किया है, आगे भी इसी तरह की कार्रर्वा जारी रहेगी.