भोपाल। रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर आज कांग्रेस नेताओं ने उन्हें याद किया। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि मातृ भूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाली अदम्य साहस और शौर्य की प्रीतक वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धाजंलि। वीरों की गौरव गाथा से हमे शिक्षा मितती है कि कोई भी प्रलोभन उन्हें अपने कर्तव्य पालन से विमुख नहीं कर सका। अपने पवित्र उद्देश्य की प्राप्ति के लिए वह सदैव आत्मविश्वासी, कर्तव्य परायण, स्वाभिमानी और धर्मनिष्ठ होते हैं। मातृभूमि की रक्षा के प्रति रानी लक्ष्मीबाई का त्याग, समर्पण, संघर्ष एवं देशभक्ति की भावना हमें सदैव प्रेरित करती रहेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वियज सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चार साल पुराने ट्वीट पर रिट्वीट किया है। दिग्वियज सिंह ने रिट्वीट कर लिखा कि ‘शिवराज जी आपका यह ट्वीट सही है या नहीं? या एक और एफआईआर मेरे खिलाफ आप दर्ज करेंगे? बकौल आपके कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ चायना और भाजपा भाई-भाई।’