भोपाल। राज्य महिला आयोग में सोमवार को एक ऐसा मामला आया, जिसने सभी को चौंका दिया। यहां 73 वर्षीय एक मां ने अपने बड़े बेटे के खिलाफ देह व्यापार चलाने की शिकायत दर्ज कराई है। साकेत नगर निवासी सुमन ताई ने बताया कि उनका बड़ा बेटा अविनाश काले घर पर ही देह व्यापार का धंधा चलाता है। उसने घर में दो महिलाएं और दो गुंडे भी रखे हैं। उन्होंने बताया कि साकेत नगर में उनके पति द्वारा बनवाए गए मकान में वो, उनका छोटा बेटा और पति साथ रहते थे।
पहले बड़ा बेटा पुणे में रहता था, जो 10 साल पहले भोपाल लौट आया था। जब पति गुजर गए तो बड़ा बेटा घर में ही देह व्यापार का धंधा करने लगा। मां ने जब बेटे को गलत काम से रोकना चाहा तो वो उनसे मारपीट करने लगा। साथ ही छोटे भाई के साथ भी मारपीट और गाली-गलौज करता था। इससे तंग आकर मां अपने छोटे बेटे के साथ अवधपुरी में किराए के मकान में रहने लगी। इसके बाद मां अपने बेटे के डर से महाराष्ट्र चली गईं।
इस पूरे मामले में पीड़ित महिला के बड़े बेटे का कहना है कि मां अपनी पूरी संपत्ति छोटे भाई के नाम करना चाहती है, इसलिए झूठे आरोप लगा रही हैं। आयोग की अध्यक्ष लता वानखेड़े ने कहा कि मामला संवेदनशील है। मां ने बेटे पर गंभीर आरोप लगाया है तो मामले की जांच जरूर कराएंगे। बता दें कि आयोग में पहले दिन की सुनवाई में 71 मामले बेंच पर रखे गए, जिसमें 28 मामलों पर सुनवाई हुई और 16 मामले निराकृत किए गए।