ग्वालियर। भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में महिला पुलिसकर्मी ने वर्दी का रौब दिखाते हुए एक सुरक्षाकर्मी की बडी ही बेरहमी के साथ मारपीट कर दी। पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीवी के फुटेज देखने के बाद महिला पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।
शहर कोतवाली में पदस्थ महिला पुलिसकर्मी श्रीदेवी 2 मई को अपने एक रिश्तेदार का इलाज कराने भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय गई थी। उसके साथ उसके पति व अन्य रिश्तेदार भी थे। महिला पुलिसकर्मी के साथ आधा दर्जन से अधिक लोग इमरजेंसी रुम में पहुच गए तो डॉक्टर ने सुरक्षाकर्मी को बुलाकर रोगी और एक अटेण्डर को इमरजेंसी रुम में रुकने और अन्य को बाहर बिठाने के लिए कहा तो चिकित्सालय के सुरक्षाकर्मी संतोष शर्मा ने अन्य लोगों से बाहर बैठने के लिए कहा तो महिला पुलिसकर्मी श्रीदेवी भडक गई तो उसने और उसके पति तथा अन्य लोगों ने सुरक्षा गार्ड पर हमला बोल दिया। चिकित्सालय में महिला पुलिसकर्मी व उसके पति की गुण्डागर्दी का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। चिकित्सालय के सुरक्षा गार्ड संतोष शर्मा ने महिला पुलिसकर्मी उसके पति तथा अन्य हमलावरों की शिकायत शहर कोतवाली में की गई लेकिन जब शहर कोतवाली पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की तो मामला पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना के समक्ष लाया गया।
पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना ने बताया कि शहर कोतवाली में पदस्थ महिला पुलिसकर्मी श्रीदेवी ने चिकित्सालय के सुरक्षा गार्ड संतोष शर्मा के साथ मारपीट की थी। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद सत्यता सामने आई और महिला आरक्षक श्रीदेवी को निलंबित कर दिया गया हैं। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके बाद और लोगों के खिलाफ एफआईआर की जायेगी।