भोपाल ! मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक नन्दन दुबे ने राज्य के सभी महिला छात्रावासो और कामकाजी महिला छात्रावासो की कडी सुरक्षा और निगरानी के निर्देश दिये है ।
उन्होने कहा है कि समस्त पुलिस अधीक्षक अपने जिले मे संचालित महिला छात्रावासो की जानकारी संकलित करे और छात्रावासो की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये आवश्यक कदम उठाये 1
श्री दुबे ने कहा है कि महिला छात्रावास से प्राप्त छोटी से छोटी शिकायतो पर प्राथमिकता से कडी कार्रवाई की जाये ताकि कोई बडी घटना न हो 1
श्री दुबे ने कहा कि छात्रावास के आसपास रहने वाले आपराधिक प्रवृति के लोगो और महिला अपराधो मे संलिप्त लोगो का रिकार्ड थाने मे रखे और उनकी सततनिगरानी रखे 1 छात्रावासो के आसपास असामाजिक एवं अपराधी तत्वो के एकत्र होने पर सख्त प्रतिबंध लगाया जाये।
राजधानी के गोविंदपुरा क्षेत्र मे हाल ही मे एक व्यक्ति ने छात्रावास मे घुसकर एक छात्रा पर हमला कर दिया था 1 हालाकि पुलिस ने आज उस आरोपी को गिरफतार कर लिया है।