टीकमगढ़ ! स्थानीय पुराना बस स्टंैड के पीछे स्थित महेंद्र कूप के पास निवासरत (दलित) प्रजापति समाज की एक महिला को समाज के मुखिया व उसके परिजनों द्वारा प्रताडि़त किया जा रहा है। मुखिया की प्रताडऩा से तंग आकर महिला ने पुलिस अधीक्षक सहित राज्य महिला आयोग भोपाल को शिकायती पत्र भेजकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिए शिकायती आवेदन में महिला पुष्पा पत्नी राकेश प्रजापति ने उल्लेख किया है कि बीते रोज मोहल्ले में निवासरत मातादीन प्रजापति, भगवानदास प्रजापति, वीरन प्रजापति, रज्जू प्रजापति आदि ने उसके घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान उसे बचाने आए उसके पति व बहनों के साथ भी आरोपियों द्वारा मारपीट की गई। इस घटना के बाद जब वह थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने पहुंची तो शिकायत लेखक ने उसके द्वारा बताया घटनाक्रम ना लिखकर अपने हिसाब से शिकायत लिखी और एक आरोपी मातादीन प्रजापति का नाम नहीं लिखा गया। शिकायत दर्ज कराने की बात आरोपियों को पता चलने पर राजीनामा करने हेतु दबाव बनाया गया और जब राजीनामा नहीं किया गया तो आरोपियों ने एक राय होकर उसे व उसके परिवार को सात गांव की बिरादरी से बाहर करने का फरमान सुना दिया। पंचायत के फैसले अनुसार सात गांव में निवासरत प्रजापति समाज का कोई भी व्यक्ति महिला व उसके परिवार से बात करेगा तो उसे भी समाज से बाहर कर दिया जाएगा। इसके साथ ही समाज के तथाकथित मुखिया ने महिला को चेतावनी दी है कि वह जब तक आरोपियों के पैर छूकर बीस हजार रुपए नहीं देगी उसे व उसके परिवार को समाज में नहीं लिया जाएगा।
बहनों को बदनाम कर रहे आरोपी: पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में महिला ने उल्लेख किया है कि राजीनामा नहीं करने पर आरोपियों द्वारा उसकी बहनों को बदनाम किया जा रहा है। पीडि़त महिला की दो बहने उसके साथ रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। उसकी बहन एक स्कूल में तथा दूसरी कॉलेज में अध्ययनरत है। आरोपी उसकी बहनों को देखकर हंसते हैं तथा परेशान करते रहते हैं। आरोपियों द्वारा उसकी बहनों को बदनाम कर शादी-विवाह में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। महिला ने बताया है कि चूंकि आरोपी समाज के मुखिया होने के कारण अपनी तानाशाही चलाकर उसे परेशान करने पर तुले हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *