छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले स्थित जुन्नारदेव विधानसभा के तराई गांव में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। सामज के ठेकेदारों ने महिला और पुरुष को बदचलन होने के नाम पर प्रताड़ित किया है। महिला और उसके पति का गांव वालों ने मुंडन करवा कर पूरे गांव में घुमाया है। इसके साथ ही जलील किया है। घटना सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, जुन्नारदेव के दमुआ से समीप ग्राम तराई में हुई घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। कथित रूप से बदचलन होने के नाम पर एक महिला और उसके पति को पहले समाज के कुछ ठेकेदारों ने समाज से बहिष्कृत कर दिया। उसके बाद उन्हें समाज में मिलाने के लिए आधे गांव को खाने खिलाने के लिए कहा।
मुंडन करवा कर गांव में घुमाया
सामाजिक ठेकेदारों का मन इससे भी नहीं भरा तो पूरे गांव के सामने पति-पत्नी का मुंडन कर दिया। महिला ने जब इसका विरोध किया तो उसके ऊपर 50 हजार 51 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। महिला यह बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर पाई। वह गांव के लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। उसके बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।