दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के तेंदूखेडा में महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते सागर लोकायुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी श्वेता सिंह ठाकुर ने बीते दिनों आंगनवाडी केन्द्र घोटिया का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद श्वेता सिंह तोमर ने घोटिया आंगनवाडी कार्यकर्ता भानुकुमारी को कारण बताओ नोटिस दिया था।
महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी श्वेता सिंह ठाकुर ने नोटिस पर कोई कार्यवाही नहीं करने के एवज में आंगनवाडी कार्यकर्ता भानुकुमारी से 4 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत भानुकुमारी ने सागर लोकायु को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।