ग्वालियर। भिण्ड के पुलिस कंट्रोल रुम प्रभारी एएसआई एमएल शर्मा द्वारा विधवा महिला आरक्षक के साथ छेडछाड और अश्लील हरकत करने के आरोप में उसे आज निलंबित कर गिरतार कर लिया गया है।
एएसपी तरुण नायक ने बताया कि भिण्ड कंट्रोलरुम में पदस्थ महिला आरक्षक मालती कोरी ने लिखित में शिकायत की थी कि कंट्रोलरुम प्रभारी एएसआई एमएल शर्मा चार-पांच माह से उसके साथ यौन उत्पीडन, छेडछाड और अश्लील हरकतें करते हैं दिन में ड्यूटी के दौरान तो उत्पीडित करते ही थे रात्रि में मोबाईल फोन पर अश्लील बातें करते थे। कई बार समझाने के बाद भी उनकी आदतें दिनोंदिन बढती ही जा रही थी। 17 जनवरी को एएसआई एमएल शर्मा ने सभी हदें पार कर दी और उसे स्टाफ के अन्य कर्मचारियों के सामने ही पकड लिया। कंट्रोलरुम स्टाफ और सीएसपी कार्यालय के स्टाफ ने महिला आरक्षक को बचाया। महिला आरक्षक मालती कोरी द्वारा की गई शिकायत की जॉच शहर कोतवाली में पदस्थ उपनिरीक्षक गिरीश कवरेती को सौंपी गई। जॉच में दोषी पाये जाने पर आज एएसआई एमएल शर्मा को निलंबित करने के बाद आज शहर कोतवाली पुलिस ने एमएल शर्मा के खिलाफ छेडछाड, मोबाईल फोन पर अश्लील बातें करने और अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरतार कर लिया गया है। गिरतार एएसआई एमएल शर्मा को भिण्ड जिला न्यायालय के मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
एएसपी तरुण नायक ने कहा है कि महिलाओं को ससम्मान से जीने का अधिकार है उनके साथ गलत हरकत करने बालों को किसी कीमत पर नहीं छोडा जायेगा। महिलाओं को किसी से भी कोई शिकायत है तत्काल पुलिस को अवगत करायें । जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये है कि वह महिलाओं की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करें।