दतिया । जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया में शौर्यादल एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी प्रजापति ने की।
मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए पूर्ण संवेदनशील होकर कार्य कर रही है। लाड़ली लक्ष्मी योजना देश में सबसे पहले मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई। इसके अलावा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, शौर्यादल, सरकारी नौकरियों में आरक्षण देकर महिलाओं को सशक्त बनाया गया है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं, स्वाबलंबी बनकर परिवार की ताकत बन रही हैं। बालिका के जन्म से लेकर, शिक्षा, रोजगार तथा शादी-ब्याह में सहयोग की योजनाएं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई है।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी प्रजापति ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना गरीब महिलाओं के लिये वरदान बन गई है। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीता यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *