ग्वालियर महिलाओं के हौसलों को ताकत देने के लिये प्रदेश सरकार पूरी शिद्दत के साथ प्रयासरत है। इसके सुखद परिणाम भी सामने आ रहे हैं। प्रदेश की महिलायें वि‍भिन्न क्षेत्रों में सफलता के परचम लहरा रहीं हैं। यह बात महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कही। श्रीमती माया सिंह “मातृ शक्ति सम्मान समारोह” को संबोधित कर रहीं थी।
दर्पण कॉलोनी कल्याण समिति द्वारा आयोजित इस समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री ने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा और हौसलों का लोहा मनवाने वाली शहर की बालिकाओं व महिलाओं को सम्मानित किया। दर्पण कॉलोनी कल्याण समिति द्वारा प्रकाशित की गई दूरभाष निर्देशिका का विमोचन भी उन्होंने इस मौके पर किया।
शनिवार की शाम यहाँ दर्पण कॉलोनी तिकोनिया पार्क में आयोजित हुए “मातृ शक्ति सम्मान समारोह” में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए श्रीमती माया सिंह ने सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिये संचालित विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा बेटी के गर्भ में आने से लेकर उसके विवाह यहाँ तक उसके समग्र जीवन के कल्याण के लिये सरकार ने योजनाएँ बनाईं है। उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में संचालित महिला कल्याण योजनाओं की सराहना पूरे देश में हो रही है। श्रीमती माया सिंह ने मातृ शक्ति को समारोहपूर्वक सम्मानित करने के लिये दर्पण कॉलोनी कल्याण समिति पंचशाला मंदिर क्षेत्र की सराहना की।
कार्यक्रम के आरंभ में बालिकाओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। स्थानीय प्रतिभावान बालिका कु. जान्हवी बालिया ने बेटियों पर प्रभावी वक्तव्य दिया।
कार्यक्रम में श्रीमती प्रतिला वाजपेयी, श्रीमती दीपा त्रिवेदी, श्रीमती अमृता बालिया, श्रीमती शालिनी मिश्रा, पार्षद श्रीमती ज्योति धाकड़ सहित अन्य महिला जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थीं। इस मौके पर पार्षद श्री दिनेश दीक्षित सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मीना श्रीवास्तव ने किया।
इनका हुआ सम्मान
मातृ शक्ति सम्मान समारोह में शहर की प्रसिद्ध रंगमंच कलाकार कु. सरिता सोनी, वीरांगना ऑटो चालक कु. कविता बाथम, राष्ट्रीय स्तर की महिला हॉकी खिलाड़ी कु. दिव्या लोधे तथा श्रीमती प्रीति मगरैया, श्रीमती मंजू सेंगर, श्रीमती ज्योति धाकड़, श्रीमती अंशु भदौरिया, श्रीमती वर्षा व श्रीमती रामबेटी कंषाना को शॉल-श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *